जयपुर

भाजपा ने लगाया वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल

भाजपा ने सरकार पर कोरोना वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विधायक और पूर्व विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के कहने पर ही कैम्प लगाए जा रहे हैं और कैम्प में वैक्सीनेशन भी उन्हीं के कहने पर हो रहा है।

जयपुरJul 13, 2021 / 09:32 pm

Umesh Sharma

भाजपा ने लगाया वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल

जयपुर।
भाजपा ने सरकार पर कोरोना वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विधायक और पूर्व विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के कहने पर ही कैम्प लगाए जा रहे हैं और कैम्प में वैक्सीनेशन भी उन्हीं के कहने पर हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन का पूर्ण कांग्रेसीकरण कर दिया है। बिना कांग्रेस विधायक या नेताओं की अनुमति के वैक्सीन शिविर नहीं लगने दिए जा रहे है। इस वजह से कई शिविर स्थगित करने पड़े हैं। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वैक्सीन केंद्र की मोदी सरकार उपलब्ध करवा रही है, लेकिन वैक्सीन कांग्रेस नेताओं के कहने पर लग रही है। कैम्प भी नेताओं की अनुमति से लग रहे हैं और वैक्सीन भी नेताओं के चहेतों को लगाई जा रही है, जिसकी वजह से आमजन को वैक्सीन से वंचित होना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक कालीचरण सराफ, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक सहित अनेक नेता उपस्थित थे।
आपको बता दें कि जयपुर में कई वैक्सीनेशन शिविरों में भाजपा ने इस बात को लेकर हंगामा किया है कि वहां रजिस्ट्रेशन को दरकिनार कर कांग्रेस नेताओं के कहने पर वैक्सीन लगाई जा रही है। यही नहीं कई वैक्सीनेशन शिविरों को अनुमति नहीं मिलने की वजह से निरस्त करना पड़ा।

Hindi News / Jaipur / भाजपा ने लगाया वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.