गुर्जर ने कहा कि मीडिया कोरोनाकाल की शुरुआत से ही राजस्थान सरकार को नित नए घोटाले और लूटखोरी को उजागर कर जगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन क्यों सरकार के मुखिया और अन्य जिम्मेदार लोग अभी तक इसे नजरअंदाज कर रहे हैं जिसका फायदा ये सभी भ्रष्टाचारी पूरी तरह से उठा रहे हैं। गुर्जर ने कहा कि मास्क घोटाला, पीपीई किट घोटाला, जांच के लिए एंटीबॉडी टेस्ट किट खरीद घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और अनेकों अन्य करोड़ों रुपए के घोटाले जनता के सामने उजागर हुए हैं। मगर सरकार की चुप्पी की वजह से इन अमानुषों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं ।
गुर्जर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व भी सीएम रिलीफ फंड के लिए पैसा उगाने के नाम पर राजधानी के निकटवर्ती एरिया में से 85 लोगों से 32 लाख रुपए लेकर एक भ्रष्ट अधिकारी द्वारा कच्ची रसीद देने की खबर भी आई थी लेकिन कार्रवाई क्या हुई, जनता आज भी इंतजार कर रही है। गुर्जर ने सरकार से मांग की कि तुरंत कदम उठाएं और उचित जांच करवा कर जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई करें।