scriptCORONA को देखते हुए Cm गहलोत की नई गाइडलाइन, ये बड़े फैसले | Corona's new variant Omicron , big decision of Gehlot | Patrika News
जयपुर

CORONA को देखते हुए Cm गहलोत की नई गाइडलाइन, ये बड़े फैसले

सीएम Ashok Gehlot आज प्रदेश में Corona’s new variant Omicron के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर वीसी के जरिए बैठक की।बैठक में धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और एनजीओ से जुड़े लोगों को बुलाया है।

जयपुरJan 02, 2022 / 09:26 pm

rahul

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। सीएम Ashok Gehlot आज प्रदेश में Corona’s new variant Omicron के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर वीसी के जरिए बैठक की।बैठक में धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और एनजीओ से जुड़े लोगों को बुलाया। उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी मांग पर पीएम मोदी ने बूस्टर डोज की घोषणा की है। सरकार की बूस्टर डोज लगाने की तैयारी होनी चाहिए। आज रात को नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीनेशन ड्राइव को गति देने मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया।उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।
धार्मिक स्थलों-सार्वजनिक स्थलों पर रोक संभव
सूत्रों के अनुसार ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार धार्मिक स्थलों और और सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगाने की तैयारी में है।इसके अलावा सरकार स्कूल, कॉलेज , कोचिंग को भी बंद करने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा अन्य सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। बैठक में विधायक संयम लोढा ने शिवगंज पंचायत समिति से वर्चुअल बैठक में भाग लिया। वर्चुअल बैठक में विधायक लोढा ने कहां कि विगत कथिन समय में जिस सामथ्र्र्य के साथ मुख्यमंत्री लोगो के साथ खडे रहे है इससे लोगो का मनोबल बना हुआ है। विधायक संयम लोढा ने कहां कि कोरोना से हम सभी ने सबक लिया है। कोरोना की पहली लहर, दूसरी लहर व सम्भावित तीसरी लहर से हमे बहुत सीखने को मिला है।

Hindi News / Jaipur / CORONA को देखते हुए Cm गहलोत की नई गाइडलाइन, ये बड़े फैसले

ट्रेंडिंग वीडियो