घर पर रहने के लिए पाबंद किया गया
क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी उपजिला कलेक्टर जयपुर शहर जगत राजेश्वर ने बताया कि पिछले 14 दिन से ऑब्जर्वेशन में रह रहे सभी 16 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। इन सभी व्यक्तियों को अगले 14 दिन घर पर रहने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही चिकित्सकों ने यह भी बताया गया है कि आगे के दिनों में किस तरह से घर में रहना होगा।
एसएमएस अस्पताल में 55 संदिग्ध भर्ती
सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू किए गए कोरोना आउटडोर में कोरोना की जांच कराने के लिए आने वालों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। शनिवार को यहां अस्पताल के आउटडोर में 290 लोग डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए आए। इनमें से 55 लोगों को संदिग्ध मानते हुए यहां अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 290 लोग भर्ती हैं इनमें से 161 कोरोना पॉजिटिव हैं।
सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू किए गए कोरोना आउटडोर में कोरोना की जांच कराने के लिए आने वालों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। शनिवार को यहां अस्पताल के आउटडोर में 290 लोग डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए आए। इनमें से 55 लोगों को संदिग्ध मानते हुए यहां अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 290 लोग भर्ती हैं इनमें से 161 कोरोना पॉजिटिव हैं।
इधर, हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना वायरस की पॉजिटिव
वहीं दूसरी ओर रामगंज थाने के एक हैड कांस्टेबल के कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद पुलिस अधिकारी सकते हैं। कमिश्रर आनंद श्रीवास्तव, एडिशन कमिश्रर अजयपाल लांबा और डीसीपी राजीव पचार रामगंज थाने पहुंचे। उन्होंने हैड कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले 19 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया और सभी को क्वारेंटाइन करवाया।
वहीं दूसरी ओर रामगंज थाने के एक हैड कांस्टेबल के कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद पुलिस अधिकारी सकते हैं। कमिश्रर आनंद श्रीवास्तव, एडिशन कमिश्रर अजयपाल लांबा और डीसीपी राजीव पचार रामगंज थाने पहुंचे। उन्होंने हैड कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले 19 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया और सभी को क्वारेंटाइन करवाया।