जयपुर

पंचायत चुनाव2020ः मतदान के उत्साह में उड़ रही कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

दो चरणों में 83 फीसदी से ज्यादा रहा मतदान, पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल होगा मतदान, 943 सरपंचों और 8661 वार्ड पंचों के लिए होगा मतदान, चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दलों की रवानगी आज

जयपुरOct 05, 2020 / 09:15 am

firoz shaifi

election commssion

जयपुर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान कल होगा। 943 सरपंचों और 8661 वार्ड पंचों के लिए के लिए सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। 7 अक्टूबर को उरसरपंच का चुनाव कराया जाएगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दलों की रवानगी आज होगी। देर शाम तक मतदान दल अपने-अपने निर्धारित पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाएं संभालेंगे।

इधर ग्राम पंचायतों के दो चरणों में मतदान के उत्साह में जमकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई। दोनों ही चरणों में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो पाया। दोनों चरणों में मतदान 83 फीसदी से अधिक रहा। हालांकि एक और जहा बंपर वोटिंग से चुनाव आयोग प्रसन्न भी है तो वहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं होना उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

सख्ती से पालना के निर्देश
वहीं तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में कोरोना गाइड लाइन के लिए सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे ग्राम पंचायतों के चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं में जबरद्स्त उत्साह देखा जा रहा है।

प्रदेश में जहां 83.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं दूसरे चरण में आंकड़ा दो कदम और आगे बढ़कर 84.67 प्रतिशत पहुंच गया। हालांकि मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आई थीं।

जयपुर जिले की 94 ग्राम पंचायतों में भी मतदान
तीसरे चरण में जयपुर जिले की भी कोटपूतली, जमवारामगढ़ और कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा।

Hindi News / Jaipur / पंचायत चुनाव2020ः मतदान के उत्साह में उड़ रही कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.