scriptराजस्थान में कोरोना का फिर धमाका, 3 हजार पार हुए एक्टिव केस, हर दिन दो मौत | Corona explodes again in Rajasthan, active cases exceeded 3 thousand | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना का फिर धमाका, 3 हजार पार हुए एक्टिव केस, हर दिन दो मौत

राजस्थान में भी चिंता बढ़ाने लगा कोरोना फिर होने लगी कोरोना से मौतें
अगस्त माह के 6 दिन में कोरोना से 12 मौते

जयपुरAug 07, 2022 / 10:30 am

HIMANSHU SHARMA

due-to-the-increase-in-coronavirus-manipur-government-has-given-relaxation-in-schools-till-july-24.jpg

Corona explodes again in Rajasthan, active cases exceeded 3 thousand, two deaths every day

जयपुर

राजस्थान में कोरोना का फिर धमाका हुआ है। रोजाना मिलने वाले केसेज की संख्या 6 सौ को छू गई है। वहीं एक्टिव केस 3 हजार पार कर गए है। तो हर दिन दो मौत हो रही है।
अगस्त के माह में शुरुआती 6 दिनों में ही 12 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ चुके है।

ऐसे में लापरवाही एक बार फिर से भारी पड़ने लगी है। गत महीनों से लगातार कोरोना के केस भी बढ़ने लगे है और प्रदेश में मिलने वाले रोज नए संक्रमितों की संख्या 600 को छू गई है। जिस कारण से एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारने लगा है।

इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज गत माह जुलाई में मिले थे। इसके बाद अगस्त माह की शुरुआत के आंकड़े भी अब डरा रहे है। इस माह में 6 अगस्त तक कुल 2385 नए संक्रमित मिल चुके है और कुल 12 की मौत हुई है।

साल 2022 के सबसे ज्यादा मामले अकेले जुलाई माह में सामने आए है।लेकिन अगस्त की शुरुआत जुलाई से भी तेज हुई है। जुलाई माह में ही करीब साढ़े 5 हजार से अधिक मामले आए थे।
इस तरह बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
माह 2022 नए केस मौत
मई 2098 5
जून 2677 8
जुलाई 5742 12
अगस्त 2385 12
इस तरह पकड़ी रफ्तार
जून में मई माह के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा केसों में बढ़ोतरी हुई । वहीं मई के मुकाबले जुलाई में करीब 40 फीसदी से कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई।
प्रदेश में कोरोना के रोजाना मामले जून में 100 से कम आ रहे थे। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 100 के करीब आने लगे। जुलाई माह के अंत तक रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 300 को छू गई।

अगस्त माह की शुरुआत 300 के आंकड़े से हुई और गत दो दिन से यह संख्या 400 के आंकड़े को पार कर गई। वहीं अगस्त माह में प्रत्येक दिन मौत हो रही है। जुलाई माह में जितनी मौतें हुई थी उतनी मौत तो इस माह के शुरुआत पांच दिन में हो चुकी है। जून माह में एक्टिव मरीजों की संख्या 900 से अधिक थी। जो जुलाई अंत तक 2000 के करीब पहुंच गई थी। अगस्त के शुरुआती 6 दिनों में ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार पार हो गई है।
इस तरह हुई अगस्त की शुरुआत
1 अगस्त
कोरोना के 298 नए केस,दो मौत
2 अगस्त
कोरोना के 300 नए कोरोना,3की मौत
3 अगस्त
कोरोना के 343 नए, 3की मौत
4 अगस्त
413 नए कोरोना संक्रमित,2 की मौत
5 अगस्त
431 नए कोरोना संक्रमित, 2 की मौत
6 अगस्त
600 नए केस,कोई मौत नहीं

0:00

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कोरोना का फिर धमाका, 3 हजार पार हुए एक्टिव केस, हर दिन दो मौत

ट्रेंडिंग वीडियो