15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ते कोविड मामलों के बीच एक सुखद बात यह भी आई सामने

इस बीच कोविड के बढ़ते मामलों की चिंता के बाद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jan 27, 2022

corona positive In Bhilwara: 1595 सैम्पलों में 151 संक्रमित मिले

corona positive In Bhilwara: 1595 सैम्पलों में 151 संक्रमित मिले

जयपुर. प्रदेश में गुरूवार को कोविड—19 के 9227 नए मामले सामने आए और 20 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 2075 संक्रमित जयपुर जिले में मिले और यहां 8 की मौत हुई है। इसके अलावा 2 झुंझुनूं सहित 1—1 मौत अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर जिले में हुई है। 24 घंटे के दौरान 20083 नई जांचों पर संक्रमण दर 45.94 प्रतिशत और 16087 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 91.076 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1171429, कुल मृतक 9181 और एक्टिव केस 87268 हैं। इस बीच कोविड के बढ़ते मामलों की चिंता के बाद सुखद बात यह रही है कि एक्टिव केस घटकर अब करीब 87 हजार रह गए हैं।

जयपुर के अलावा 1192 अलवर, 719 गंगानगर, 641 जोधपुर, 437 भीलवाड़ा, 386 डूंगरपुर, 385 अजमेर, 332 उदयपुर, 282 राजसमंद, 237 चित्तोड़गढ़, 222 पाली, 212 बांसवाड़ा, 178 बाड़मेर, 173 झालावाड़, 173 सवाईमाधोपुर, 170 नागौर, 158 सीकर, 154 कोटा, 150 बीकानेर, 139 झुंझुनूं, 131 प्रतापगढ़, 128 धोलपुर, 81 सिरोही, 79 बारां, 87 भरतपुर, 84 करौली, 47 जैसलमेर, 36 दौसा, 35 हनुमानगढ़, 34 टोंक, 27 जालोर, 25 बूंदी और 18 चूरू जिले में मिले हैं।

वैक्सीनेशन की यह है स्थिति

15 से 167 वर्ष आयु किशोर किशोरी वर्ग का वेक्सीन प्रतिशत 60 प्रति शत पार हो गया है. वहीं प्रिकोशन डोज का लक्ष्य भी 30 प्रतिशत से अधिक हासिल किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहली डोज के अभी तक के वयस्क आबादी के कुल लक्ष्य 5.14 करोड़ डोज में से 4.91 करोड़ लोगों को डोज लगाकर 95.4 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जबकि दूसरी डोज में 3.89 करोड़ लोगों को डोज लगाकर 79.3 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है। किशोर किशोरी वर्ग के लक्षित लक्ष्य 46.51 लाख में से 28.28 लाख को डोज लगाई जा चुकी है। प्रिकोशन डोज के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लक्ष्य 13.66 लाख में से 26.8 प्रतिशत के साथ 3.65 लाख डोज लगवा चुके हैं। जबकि हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर के लक्षित लक्ष्य 11.78 लाख में से 3.43 लाख के साथ 29.2 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हआ है।

...

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 17706132
कुल पॉजिटिव 1171429
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1074980
कुल मौत 9181