जयपुर

अनलॉक RAJASTHAN—राजस्थान के पर्यटक स्थल जुलाई में हो गए गुलजार,2 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

1 लाख 70 हजार पर्यटकों ने किया दीदार
जयपुर के आमेर के बाद चित्तौडगढ का किला भी पर्यटकों की पहली पसंद,आमेर को 45 हजार तो चित्तौडगढ किलो को 25 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने देखापूरे प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पर्यटक आए स्मारकों को देखने के लिए जुलाई माह मेंपर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं विकसित हों तो बढे पर्यटकों की संख्या

जयपुरAug 07, 2021 / 11:50 pm

PUNEET SHARMA

8 माह बाद आमेर महल में हाथी सवारी फिर शुरू

जयपुर।
जयपुर में कोरोना की दूसरी लहर में हुए मौत के तांडव ने कई महीनों तक लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। यह कैद लोगों को मानसिक तौर पर भी काफी परेशानियां दे रही थी और हालातों को देख मायूस थे। लेकिन RAJASTHAN के UNLOCK बाद मानसून की झमाझम शुरू हुई तो लोगों के मन में छाई यह मायूसी धुल गई और लोग JAIPUR के पर्यटक स्थलों पर पहुंचना शुरू हुआ। पूरे जुलाई महीने में दुगने पर्यटक इन TOURIST PALCES पर पहुंचे। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक महीने में ही 1 लाख 70 हजार पर्यटकों ने आमेर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार किया।
आमेर और चित्तौडगढ पहली पसंद
पर्यटक जयपुर के हों या राज्य से लगते अन्य राज्यों के। सभी की पहली पसंद आमेर तो दूसरी पसंद चित्तौडगढ रही। जून में जहां 5834 पर्यटकों ने आमेर देखा वहीं जुलाई में यह संख्या 45 हजार के पार हो गई। वहीं जुलाई माह में चित्तौडगढ के किले को देखने के लिए 25 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। हांलाकि सभी पर्यटक स्थलों पर जुलाई के महीने में पर्यटकों की भरमार रही।
जुलाई में यहां इतने पर्यटक पहुंचे
आमेर—45610
जंतर मंतर—24686
हवामहल—39483
अल्बर्ट हॉल—21081
नाहरगढ—39013
सिसोंदिया बाग—2018
विधाधर का बाग—576
ईसरलाट—1089

अन्य पर्यटक स्थल भी गुलजार
जयपुर समेत प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों पर भी अनलॉक के बाद पर्यटकों की खूब आवक रही। मंडोर में पांच हजार से ज्यादा तो अलवर के किले महलों को देखने के लिए 3549 और भरतपुर 3283 व अजमेर में 2857 पर्यटक पहुंचे। पूरे जुलाई माह में प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर 2 लाख 15 हजार 146 पर्यटक पहुंचे हैं।
80 प्रतिशत पर्यटक जयपुर के स्मारकों पर आए
1 जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक 3 लाख 77 हजार 874 पर्यटक स्मारकों पर पहुंचे हैं। इनमें से अकेले जयपुर के स्मारकों पर 3 लाख 2 हजार 716 पर्यटक पहुंचे। राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर के पर्यटक स्थलों को देखने आते हैं।
सर्किट विकसित हों तो और भी बढेंगे पर्यटक स्थल
प्रदेश में कृष्णा सर्किट,स्प्रिचुअल सर्किट समेत चार सर्किट विकसित किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को बजट भी दे रखा है। लेकिन इन सर्किट को विकसित करने में पर्यटन विभाग कम ही रूचि दिखा रहा है। इस स्थिति में पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं विकसित नहीं हो रही है। ऐसे में पर्यटक राज्य से दूरी बनाने लगे हैं।

Hindi News / Jaipur / अनलॉक RAJASTHAN—राजस्थान के पर्यटक स्थल जुलाई में हो गए गुलजार,2 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.