जयपुर

हमारे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लॉकडाउन का निर्णय किया, बाद में दूसरे राज्यों ने किया अनुसरण — गुलाबचंद कटारिया

— राज्यसभा चुनाव स्थगित होने से पहले प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक
 

जयपुरMar 24, 2020 / 07:31 pm

Vikas Jain

हमारे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लॉकडाउन का निर्णय किया, बाद में दूसरे राज्यों ने किया अनुसरण — गुलाबचंद कटारिया

फोटो
जयपुर। प्रदेश में कोरोना आपदा के बीच राजनीतिक दूरी से परे हटते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खुलकर तारीफ की। प्रदेश भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के बीच में ही कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लॉक डाउन के निर्णय की तारीफ की और कहा कि हमारे सीएम ने सबसे पहले निर्णय किया, जिसका सभी राज्यों ने अनुसरण किया। कटारिया ने कहा कि प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना पहली प्राथमिकता है। लॉक डाउन के चलते कोरोना का प्रकोप थमा है। कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा विधायकों ने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के साथ ही एक—एक लाख रुपए मास्क और सेनेटाइजर के लिए देने का निर्णय लिया है।
चुनाव स्थगित होने की सूचना पर कोरोना पर चर्चा

राज्यसभा चुनाव के स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद बैठक में कोरोना का प्रकोप कम करने के संबंध में चर्चा की गई। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 5 से 7 विधायकों के समूह में बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने के निर्देश दिए गए।
भाजपा विधायक देंगे एक महीने का वेतन

बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भाजपा विधायकों ने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के साथ ही एक-एक लाख रुपए मास्क और सेनेटाइजर के लिए देने का निर्णय लिया। इसके लिए भाजपा विधायकों से स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर भी कराए गए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ ही कई भाजपा विधायक और भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत और ओंकारसिंह लाखावत भी प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
जांच के बाद प्रवेश

बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचे सभी नेताओं और कर्मचारियों का थर्मल स्कैनर से तापमान लिया गया। उन्हें सेनेटाइज किया गया, ताकि संक्रमण का कोई खतरा नहीं हो। वायरस का ही प्रकोप था कि पहले सभी विधायकों को एक साथ बैठाना था, लेकिन बाद में पांच से सात के समूह में विधायक पहुंचे। यही नहीं सभी विधायक बैठक के दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाकर भी बैठे।
मैं डॉक्टर, मुख्यमंत्री मुझे सेवा का मौका देंगे तो गौरवान्वित महसूस करूंगा — मीणा

राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने टवीट कर कहा कि वे पेशे से डॉक्टर हैं, इस समय हर कोई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री उन्हें प्रदेश के लोगों की सेवा का मौका देंगे तो वे अपने आपको गौरवान्व्ति महसूस करेंगे।

Hindi News / Jaipur / हमारे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लॉकडाउन का निर्णय किया, बाद में दूसरे राज्यों ने किया अनुसरण — गुलाबचंद कटारिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.