काजू-बादाम से भी महंगा मिल रहा जीरा, खुदरा में 700 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम
उत्पादक राज्यों में इस बार पर्याप्त वर्षा
मसाला कारोबारी रामअवतार अग्रवाल का कहना है कि उत्पादक मंडियों में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक धनिया ही धनिया नजर आ रहा है। पिछले दिनों ऐसी चर्चाएंं थी की इस बार राजस्थान में धनिए का उत्पादन पूर्वानुमान की तुलना में नीचा होगा, परन्तु आवक के नवीनतम स्तर ने इस प्रकार की आशंकाओं को निराधार सिद्ध कर दिया है। धनिया के प्रमुख उत्पादक राज्यों में इस बार पर्याप्त मानसूनी वर्षा हुई है। किसानों की बिकवाली बढ़ने और दिसावरी मांग सुस्त बनी होने के कारण धनिए की हाजिर कीमत में रुक.रुककर मंदी आ रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था
धनिया का व्यापार
आंकड़ों के अनुसार इस साल देश से 503.35 करोड़ रुपए कीमत के 36,823 टन धनिए का निर्यात हुआ है। पिछली साल आलोच्य अवधि में इसकी 41,153 टन मात्रा का निर्यात हुआ था और इससे 395.34 करोड़ रुपए की आय हुई थी।