खुशखबर: रियल एस्टेट के आए अच्छे दिन… नए घरों की बड़ी डिमांड
अप्रेल महीने तक 9 लाख टन पेराई
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि सोपा के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मई महीने में 6.50 लाख टन सोयाबीन की पेराई हुई, जबकि इस साल अप्रेल महीने तक 9 लाख टन सोयाबीन की पेराई हो चुकी है, हालांकि वर्तमान में यह रफ्तार अब कम हो चुकी है। अप्रेल महीने की तुलना में मई महीने की पेराई में करीब 28 फीसदी कमी दर्ज की गई। इस साल मई से पहले 8 लाख टन से अधिक पेराई हर माह हो रही थी। तेल कारोबारी अनिल चतर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कारकों से खाद्य तेलों के दाम काफी गिर चुके हैं। सोयाबीन तेल भी काफी सस्ता हुआ है, जिससे सोयाबीन की पेराई में तेल मिलों को फायदा नहीं हो रहा है। इसलिए पेराई में कमी आने लगी है।