जयपुर

पांच रुपए खुल्ले मांगने पर विवाद: चालक-परिचालक को डंडे और सरियों से पीटा, बदमाश फरार

कानोता थाना इलाके का मामला

जयपुरDec 18, 2022 / 11:50 am

SAVITA VYAS

पांच रुपए खुल्ले मांगने पर विवाद: चालक-परिचालक को डंडे और सरियों से पीटा, बदमाश फरार



जयपुर। कानोता थाना इलाके में पांच रुपए खुल्ले देने की बात पर कहासुनी के बाद चालक परिचालक के साथ बदमाशों ने डंडा और सरियों से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग छूटे। पुलिस अब मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रतापगढ़ अलवर निवासी संतोष मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि वह टोडी आगार सीकर रोड जयपुर में परिचालक है। 16 दिसंबर को वह जयपुर से नायला की ओर जा रहा था। सूर्य नगर स्टॉप से कोचिंग छात्र-छात्राएं बस में चढ़े। एक छात्र के साथ पांच रुपए खुल्ले देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि छात्र ने अपने परिचितों को फोन करके बुला लिया और चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह अन्य यात्रियों ने मामला शांत करवाया। इसके बाद बस रवाना होकर नायला बस स्टॉप पर पहुंच गई। बस स्टॉप पर पहुंचते ही एक कार और अन्य वाहन में 10-12 बदमाश आए और उसके साथ लाठी, डंडा और सरियों से मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / पांच रुपए खुल्ले मांगने पर विवाद: चालक-परिचालक को डंडे और सरियों से पीटा, बदमाश फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.