जयपुर

गहराया विवाद, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह सिंह के बेटे के खिलाफ एफआईआर

Congress Politics : केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह व अन्य के खिलाफ नदबई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

जयपुरApr 15, 2023 / 08:42 am

Anand Mani Tripathi

Congress Politics :केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह व अन्य के खिलाफ नदबई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में थानाधिकारी ने राजस्थान पुलिस से धक्का-मुक्की करने और भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है। अनिरुद्ध ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पिता मुझे कैद करवाना चाहते हैं।थानाधिकारी रामवतार मीणा ने एफआईआर में बताया है कि नदबई स्थित बैलारा चौराहा पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अम्बेडकर जयंती पर स्थापित किए जाने की स्वीकृति नगरपालिका से जारी थी। इसके लिए सीमेंट-कंक्रीट का चबूतरा तैयार किया जा चुका था।


यह भी पढ़ें

भरतपुर मूर्ति विवाद में पिता-पुत्र आमने-सामने, मंत्री विश्वेंद्र की अपील, किसी के बहकावे में नहीं आए समाज

12 अप्रेल को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से तीन जगह आगजनी व पुलिस बल पर पथराव की घटना की गई। 13 अप्रेल को कार्यक्रम स्थल व आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे अनिरुद्ध सिंह, संतोष, मनुदेव सिनसिनी, मुकेश राजघराना व अन्य सहित कुल 200-250 लोगों की भीड़ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आई। आरोपियों ने भीड़ को भड़काया। भीड़ ने उस स्थान पर महाराजा सूरजमल की फोटो रख दिया। लोगों को उकसाया कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन कर दिया गया है।

समाजों को लड़ाने वालों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे

कुम्हेर के इंद्रा पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि पर्यटन एव नागरिक उड्डयन केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह थे। इस दौरान जाटव समाज ने केबिनेट मंत्री सिंह का साफा एवं चांदी का मुकुट बाधकर सम्मान किया। समारोह में विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि नदबई क्षेत्र में प्रतिमा लगाने के मामले को जानबूझकर तूल देना चाहते हैं ताकि क्षेत्र में अशांति फैल सके। लेकिन वे उन लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि विवाद को जल्द सुलझा कर निर्धारित स्थान पर ही प्रतिमा लगाई जाएगी। समारोह में विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि चुनावों के समय जाटव समाज वोटों को जानबूझकर कर उस जगह देता है, जहां उसका कोई औचित्य नहीं है। उन वोटों को मुझे देकर मजबूत करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / गहराया विवाद, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह सिंह के बेटे के खिलाफ एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.