इस पर विधायक को वापस अपनी गाड़ी में लौटना पड़ा। छात्रों का आरोप था कि विधायक ने गाड़ी से उतरकर उन्हें धमकी दी और कहा, “बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा।”
छात्रों की मुख्य मांगें:
अत्यधिक प्रवेश शुल्क – विद्यार्थियों से बेहतर सुविधाओं के नाम पर अत्यधिक प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं न्यूनतम स्तर की हैं। स्टूडियो की अनुपलब्धता – स्टूडियो के उपकरण खरीदने के बावजूद, स्टूडियो विद्यार्थियों के लिए बंद रखा गया है। परिवहन सुविधा और पहचान पत्र का अभाव – दूरस्थ स्थानों से आने वाले विद्यार्थियों को परिवहन पर भारी खर्च करना पड़ता है और उन्हें अब तक पहचान पत्र नहीं मिले हैं।
नए भवन में स्थानांतरण – विश्वविद्यालय का स्थानांतरण नए भवन में अब तक नहीं किया गया है, जबकि नया भवन तैयार हो चुका है। नियमित शिक्षकों की नियुक्ति – विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के बजाय नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में देरी हो रही है।
परीक्षाओं की अनियमितता – सेमेस्टर परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं की जा रही हैं। इंटर्नशिप का अभाव – विद्यार्थियों को व्यावसायिक अनुभव देने के लिए इंटर्नशिप की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
इसके बाद, कार्यकर्ता और आक्रोशित हो गए और विधायक की गाड़ी के सामने बैठ गए। करीब 15 मिनट तक विधायक गाड़ी में ही बैठे रहे। पुलिस ने आकर छात्रों से समझाइश की। अंततः कुलपति डॉ. सुधि राजीव ने आकर छात्रों से ज्ञापन लिया और मामला शांत हुआ। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़ें
BJP विधायक की गाड़ी
के सामने बैठे ABVP के छात्र, बोले– चढ़ा दो गाड़ी; देखें वायरल VIDEOजिम्मेदारों ने ये कहा…
विधायक जब कार में बैठ गए तो उन्हें जाने से रोका तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और कहा कि बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा। हम भाजपा विधायक के इस बयान की निंदा करते हैं। सुशील शर्मा, जयपुर महानगर मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरा उनसे कोई विवाद नहीं हुआ। गाड़ी चढ़ाने की कोई बात नहीं हुई। अगर कोई दिक्कत है तो मिलकर ज्ञापन देना चाहिए। मेरा रास्ता रोक रहे थे।
भागचंद टाकड़ा, भाजपा विधायक और विवि सिंडिकेट सदस्य छात्रों से ज्ञापन ले लिया है। उनकी जो भी मांग है। उनका समाधान किया जाएगा। डॉ. सुधि राजीव, कुलपति