जयपुर

बच्चों के एकमात्र जेके लोन अस्पताल में लगातार बढ़ रही ओपीडी,लेकिन सुविधाओं का अभाव,मेनपावर और संसाधनों की कमी से जूझ रहा अस्पताल

मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पताल में बढ़ी बच्चों की संख्या तो एक बेड पर 3-3 बच्चों का इलाज

जयपुरNov 22, 2022 / 10:30 am

HIMANSHU SHARMA

Continuously increasing OPD in the only children’s JK Lon Hospital

लेकिन पहले से मौजूद जेकेलोन अस्पताल ही मेनपावर और संसाधनों के अभाव से जूझ रहा हैं। ऐसे में नए अस्पताल में संसाधन और मेनपावर की कमी कैसे दूर होगी।

जिस विश्वविद्यालय आरयूएचएस के अधीन इस अस्पताल को बनाया जा रहा है उसका खुद का अस्पताल भी चार वर्ष बाद भी पूरी तरह शुरू नहीं हो सका।यहां भी संसाधनों का अभाव हैं।

Hindi News / Jaipur / बच्चों के एकमात्र जेके लोन अस्पताल में लगातार बढ़ रही ओपीडी,लेकिन सुविधाओं का अभाव,मेनपावर और संसाधनों की कमी से जूझ रहा अस्पताल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.