लेकिन पहले से मौजूद जेकेलोन अस्पताल ही मेनपावर और संसाधनों के अभाव से जूझ रहा हैं। ऐसे में नए अस्पताल में संसाधन और मेनपावर की कमी कैसे दूर होगी।
जिस विश्वविद्यालय आरयूएचएस के अधीन इस अस्पताल को बनाया जा रहा है उसका खुद का अस्पताल भी चार वर्ष बाद भी पूरी तरह शुरू नहीं हो सका।यहां भी संसाधनों का अभाव हैं।