scriptनए पैनोरमा निर्माण का काम जारी, जल्द होंगे तैयार: कल्ला | Construction of new panorama is going on, will be ready soon | Patrika News
जयपुर

नए पैनोरमा निर्माण का काम जारी, जल्द होंगे तैयार: कल्ला

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में सभी नवीन पैनोरमा निर्माण के कार्य प्रगतिरत है।

जयपुरMar 16, 2023 / 07:16 pm

rahul

rajasthan assembly

rajasthan assembly

जयपुर। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में सभी नवीन पैनोरमा निर्माण के कार्य प्रगतिरत है।

डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने पैनोरमा निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि गोविन्द गिरी पैनोरमा का 22 नवंबर 2022 को शिलान्यास तथा 6 फरवरी 2023 को कार्यादेश जारी हुए है तथा अब इसकी गति बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राणा हम्मीर पैनोरमा के निर्माण के लिए 8 फरवरी 2023 को वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी तथा अब तक इस पर 2 लाख 71 हजार रूपए व्यय किए जा चुके है।
कला एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि इसी तरह भगवान देवनारायण पैनोरमा जोधपुरिया के निर्माण का कार्य 27 जनवरी 2023 को हो गया जिस पर अब तक 2 लाख 94 हजार रूपए का व्यय किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वीर दुर्गादास पैनोरमा के निर्माण के लिए कार्यादेश जारी हो चुके है तथा 8 फरवरी 2023 को इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई तथा इस पैनोरमा पर अब तक 2 लाख 67 हजार रूपए व्यय हो चुके है। उन्होंने सदन में आश्वस्त किया कि सभी पैनोरमा निर्माण के कार्य प्रगतिरत है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि पूर्ववती सरकार ने पैनोरमा के रख रखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने पैनोरमा के रख रखाव एवं संधारण के लिए बजट का प्र्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि इनके रख रखाव के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति भी बना रखी है जिसमें तहसीलदार सचिव के तौर पर तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा जनप्रतिनिधि सदस्य के तौर पर शामिल है।

Hindi News / Jaipur / नए पैनोरमा निर्माण का काम जारी, जल्द होंगे तैयार: कल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो