14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत का केंद्र पर आरोप, गृह मंत्रालय में हमारे खिलाफ रचे जा रहे षड़यंत्र

सीएम गहलोत ने कहा, राजस्थान की सरकार नहीं गिरा पाए, इसलिए मोदी-शाह के दिल में आग लगी हुई है

less than 1 minute read
Google source verification
bbbbbbbbbbb33333.jpg

जयपुर। राजस्थान में सरकार गिराने को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि लाख प्रयासों के बावजूद भी अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की चुनी हुई सरकार को नहीं गिरा पाए, इसलिए अब उनके दिलों में आग लगी हुई है।

गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार को बदनाम करने के लिए गृह मंत्रालय में रोज षड़यंत्र रचे जा रहे हैं, हमें इसकी जानकारी है, राजस्थान की जनता ने उस वक्त हमारा साथ दिया था और जनता के आशीर्वाद से सरकार बची थी, बीजेपी के नेता कितने भी बड़े बड़े वादे कर ले कितने भी लच्छेदार भाषण दे दे लेकिन इस बार राजस्थान की जनता मन बन चुकी है कि सरकार को रिपीट करना है। गहलोत ने कहा कि इस बार हमने 156 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।


सीजेआई को बाहर करना सही नहीं
सीएम गहलोत ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली कमेटी से सीजेआई को बाहर रखने के बिल को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। गहलोत ने कहा कि पार्टी का इस पर क्या स्टैंड है मुझे नहीं पता लेकिन मेरा व्यक्तिगत मानना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाली कमेटी में प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और सीजेआई होते थे, लेकिन अब नए कानून के जरिए कमेटी से सीजेआई को बाहर रखा गया है। सरकार की ओर से एक कैबिनेट मंत्री को अप्वॉइंट किया जाएगा, इससे साफ है कि सरकार की मंशा क्या है? सरकार के इस फैसले से मुख्य चुनाव आयुक्त की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होंगे।

वीडियो देखें- Rajasthan RAS Transfer List : 17 आरएएस अफसरों के तबादले, नए जिलों में लगाए अतिरिक्त जिला कलक्टर