जयपुर

Rajasthan Politics: उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी कोई कैंडिडेट, डोटासरा ने बताई बड़ी वजह

By Election: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है।

जयपुरAug 20, 2024 / 02:52 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan RajyaSabha By Election: राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। प्रदेश के साथ-साथ 12 सीटों के लिए जल्द ही 9 राज्यों में उपचुनाव आयोजित होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से एक सीट हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुई थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।

बिट्टू या स्मृति… कौन होगा दिल्ली से चेहरा

वहीं, राजस्थान में राज्यसभा की इस एक सीट को लेकर भाजपा में कशमकश की स्थिति बनी हुई। ऐसे में पार्टी एक सीट के जरिए कई समीकरण साधना चाहती है। इसीलिए अभी तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। चूंकि इसके बाद प्रदेश की छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी होने है। भाजपा दिल्ली से स्मृति ईरानी या रवनीत बिट्टू को राज्यसभा भेज सकती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: भारत बंद का खुलकर विरोध करेगा ये समाज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई सहमति

राजस्थान से ज्योति या सतीश संभव

इधर, राजस्थान भाजपा में इस एक सीट से ज्योति मिर्धा और सतीश पूनियां का नाम शामिल है। बीते दिनों ज्योति मिर्धा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही उनका नाम भी चर्चा में आ गया। हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया भी राज्यसभा सीट के मजबूत दावेदार हैं। हालांकि दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी जैसे नाम भी रेस में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Jaipur Rain: जयपुर में फिर लौटेगा भारी बारिश का दौर, जल्द मौसम बदलेगा करवट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी कोई कैंडिडेट, डोटासरा ने बताई बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.