अरोड़ा ने कहा जयपुर राजस्थान का दिल है और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र जयपुर का दिल है। जयपुर के महत्वपूर्ण हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, भवन आफिस, यूनिवर्सिटी, शिक्षण संस्थान आदि अधिकांशतः मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में ही आते हैं। अरोड़ा ने कहा 2008 में पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र के बनने के बाद से ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, परन्तु कांग्रेस नीत सरकार ने कभी इस विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव नही किया है और उनका पूरा विश्वास है 2023 में जयपुर की अन्य सीटों के साथ मालवीय नगर सीट भी कांग्रेस जरूर जीतेगी। इस मौके पर समाज कल्याण चेयरमैन अर्चना शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। शर्मा ने इस पिंक डिवीजन को बनाने के लिए डॉ. जोशी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कई बेहतरीन योजनाएं प्रदेश में लागू की गई हैं। उन्होंनेे भरोसा दिलाया कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जलदाय विभाग के इंजीनियरों को जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिलेगा।
इससे पहले अतिरिक्त मुख्य अभियंता (जयपुर शहर) आरसी मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया और विभाग की ओर से जयपुर शहर में संचालित पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस पिंक डिवीजन की प्रभारी अधीशाषी अभियंता निशा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले अतिरिक्त मुख्य अभियंता (जयपुर शहर) आरसी मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया और विभाग की ओर से जयपुर शहर में संचालित पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस पिंक डिवीजन की प्रभारी अधीशाषी अभियंता निशा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।