16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह ‘नहीं सहेगा राजस्थान’, टि्वटर पर भाजपा-कांग्रेस में ‘घमासान’

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 होने में कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में राजस्थान भाजपा महिला अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कांग्रेस नीत गहलोत सरकार को घेर रही है।

2 min read
Google source verification
bjp congress

भाजपा-कांग्रेस

जयपुरः जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित हॉकी मैदान में रविवार तड़के नाबालिग से सामूहिक बलात्कार की वारदात ने प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है। एक तरह जहां आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तो दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था के मसले पर एक बार फिर घेरा है।

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 होने में कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में राजस्थान भाजपा महिला अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कांग्रेस नीत गहलोत सरकार को घेर रही है। इसको लेकर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया, ''मुख्यमंत्री जी के गृहनगर जोधपुर के हालात देखिए, कल निजी स्कूली की दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार, तो आज उनके विधानसभा क्षेत्र की यूनिवर्सिटी में सामूहिक बलात्कार की घटना बहुत रोष वाली है। इनकी सरपरस्ती में प्रदेश में दुष्कर्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।''

जयपुर में रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ''नहीं सहेगा राजस्थान'' महारैली के दौरान गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। नड्डा ने कांग्रेस के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, '' गरीबों, दलित महिलाओं, आदिवासियों और बच्चों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।''

वहीं, आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ''मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर शहर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के हॉकी मैदान में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना शर्मनाक है, पुलिस को प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की जरूरत है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के हॉकी मैदान में इस तरह का गंभीर कृत्य होना यह भी दर्शा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है, क्योंकि पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय और उससे संबंधित भवनों, मैदानों तथा परिसरों की सुरक्षा का जिम्मा विश्वविद्यालय प्रशासन का होता है। ऐसे में यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवालिया निशान है। मैने मामले को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता करके मामले का गहनता से अनुसंधान करने व इस पूरे मामले में यदि और किसी व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसको भी गिरफ्तार करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।''

उधर, सीएम अशोक गहलोत ने बलात्कार की वारदातों को लेकर भाजपा पर राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''हमारी बेटियां सुरक्षा-सम्मान की हकदार हैं। बलात्कार की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। ऐसे जघन्य कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन भाजपा नेता हमेशा ऐसी घटनाओं की निंदा करने की बजाय राजनीतिक स्वार्थपूर्ति हेतु सरकार पर झूठे आरोप लगाने लग जाते हैं। जोधपुर और मध्य प्रदेश के दतिया में रेप की घटनाओं में भाजपा और उनके संगठनों से संबद्ध लोगों की सहभागिता की खबरें आ रही हैं। ऐसी घटनाओं से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन घटनाओं पर मौन रहे और इन घटनाओं की निंदा तक नहीं की जो महिला सुरक्षा पर भाजपा की गंभीरता का परिचायक है। राजस्थान पुलिस ने जिस मुस्तैदी के साथ महज 2 घंटे में जोधपुर में नाबालिग बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया वह प्रशंसनीय है। आरोपी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो, प्रदेश सरकार मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाएगी।''