जयपुर

ED के खिलाफ अब कांग्रेस का हल्ला बोल, 13 जून को कार्यकर्ता करेंगे जयपुर में विरोध-प्रदर्शन

-13 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली में ईडी के सामने होनी है पेशी, मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली के विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल, 13 जून को पीसीसी मुख्यालय से ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय तक होगा कांग्रेस का पैदल मार्च

जयपुरJun 11, 2022 / 12:21 pm

firoz shaifi

pcc jaipur

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को तलब करने के विरोध में कांग्रेस देश भर में ईडी के खिलाफ हल्ला बोल करेगी। राजधानी दिल्ली में जहां कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचेंगे तो वहीं अलग-अलग प्रदेशों के अंदर भी कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इधर राजधानी जयपुर में भी 13 जून को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन रखा गया है जो ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के सामने किया जाएगा।
पीसीसी से ज्योति नगर तक निकालेंगे पैदल मार्च
13 जून को कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम नेता, मंत्री, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे पीसीसी मुख्यालय से रवाना होंगे और गवर्नमेंट हॉस्टल, सी स्कीम, सचिवालय होते हुए ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचेंगे और वहां पर ईडी की कथित मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से तमाम जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को 13 जून को सुबह 9 बजे तक जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बता दें कि हाल ही में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था, जिस पर राहुल गांधी 13 जून को दिल्ली के ईडी कार्यालय में पेश होंगे।
गहलोत-डोटासरा दिल्ली के प्रदर्शन में होंगे शामिल
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 13 जून को सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां राहुल गांधी और तमाम नेताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी दफ्तर पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी है प्रदेश कांग्रेस
इधर केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन का प्रदेश कांग्रेस का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से सीबीआई कार्यालय के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो चुका है।

Hindi News / Jaipur / ED के खिलाफ अब कांग्रेस का हल्ला बोल, 13 जून को कार्यकर्ता करेंगे जयपुर में विरोध-प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.