Q. टिकट वितरण के मापदंड क्या रहेंगे?
उ.पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा है कि सर्वे के आधार पर ही टिकट तय होंगे, लेकिन जिताऊ चेहरा हमारी प्राथमिकता होगी। ऐज फैक्टर हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है। यदि उम्र दराज नेता चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उन्हें नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं। सर्वे में जो जीत रहे होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा।
Indian Railways: राजस्थान के इस जिले से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोचों की बदली संरचना
Q. समान विचारधारा वाले दलों गठबंधन की चर्चाएं हैं, क्या ये सही है?
उ.बिल्कुल विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करेंगे। हालांकि फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है कि किन-किन दलों से गठबंधन करना है, कितनी सीटें उनके लिए छोड़नी है। हाईकमान का जो आदेश होगा उसे लागू करेंगे।
Q. चुनाव सिर पर है फिर भी बयानबाजी नहीं थम रही?
उ.यदि किसी ने अपनी बात कही है तो पार्टी फोरम पर कही है। वो अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता है। यदि कोई बाहर कुछ बोलता हो तो उस पर हम एक्शन लेते हैं। राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई भी इसी का संकेत है। जो कांग्रेस की रीति-नीति की बात करेगा वही पार्टी में रहेगा।
UD Tax: सरकारी व निजी उपक्रमों में नगर निगम दक्षिण मांग रहा 30 करोड़
Q. मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं हैं, क्या सही है?
उ.इसमें कोई दम नहीं है। चुनाव में तीन माह का समय बचा है।सब लोगों को अब चुनाव में जाना है। ऐसे में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना नहीं है।