जयपुर

पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित, अब मिशन 2030 पर फोकस

ईस्टर्न कैनाल परियोजना के मुद्दे पर 25 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में प्रस्तावित कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यात्रा अब चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निकाली जाएगी।

जयपुरSep 22, 2023 / 09:33 pm

firoz shaifi

जयपुर। ईस्टर्न कैनाल परियोजना के मुद्दे पर 25 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में प्रस्तावित कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यात्रा अब चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निकाली जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को पीसीसी में मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रा 25 सितंबर से निकाली जानी थी लेकिन मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।

चूंकि 5 अक्टूबर तक प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले पहले सरकार की ओर से मिशन 2030 सहित कई सरकारी कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हैं, जिसके चलते यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

डोटासरा ने कहा कि शनिवार को राजस्थान कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही मानसरोवर में पार्टी के नए बनने वाले भवन का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को जोश भरने का काम भी करेंगे। डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी के 25 सितंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर कहा कि पीएम को अब ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए। इससे राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझेगी।

सरकार बदलने से रुक जाते हैं विकास के काम

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने इस बार सरकार रिपीट कराने का मन बना लिया है, जनता समझ गई है कि सरकार बदलने से विकास के काम रुक जाते हैं। 2013 में हमारी सरकार ने जो काम किए थे उन्हें भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया था। ऐसे जनता नहीं चाहती कि जो विकास के काम कांग्रेस सरकार में शुरू किए हैं वो बंद हो।

अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं असम के मुख्यमंत्री

राजस्थान दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान की आलोचना करते हुए डोटासरा ने कहा कि जो व्यक्ति लंबे समय तक कांग्रेस में रहा हो, राहुल गांधीऔर सोनिया गांधी से मिलने के लिए कतार में खड़ा रहा हो, वो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में जाकर अब गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे लोगों को भी जनता सबक सिखाएगी।

भाजपा सांसद ने देश को शर्मसार किया

भाजपा सांसद विधुड़ी की ओर से संसद में चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर डोटासरा ने कहा कि भाजपा सांसद ने देश और संसद को शर्मसार किया है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को चाहिए कि वो इस सांसद को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं।

वीडियो देखेंः- Rahul Gandhi on Womens Reservation Bill: उठाए दो सवाल, OBC मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा | Hindi News

Hindi News / Jaipur / पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित, अब मिशन 2030 पर फोकस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.