जयपुर

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों अभियान , सभी जिलों में लगाए समन्वयक

कांग्रेस की ओर से 26 जनवरी से 2 माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा।

जयपुरJan 06, 2023 / 03:39 pm

rahul

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों अभियान , सभी जिलों में लगाए समन्वयक

जयपुर। कांग्रेस की ओर से 26 जनवरी से 2 माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 8 जनवरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक प्रदेश कांग्रेस के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड पर बुलाई गई है। इसके लिए जिला समन्वयक नियुक्त कर दिए गए है।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हाथ से हाथ जोड़ो के नियुक्त प्रभारी आर.सी. खोटिया शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत 2 माह तक गांव, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर अभियान चलाया जाएगा । इसमें 2019 में लोकसभा चुनावों के कांग्रेस प्रत्याशी, 2018 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष और सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हेतु नियुक्त जिला समन्वयक भाग लेंगे।
राहुल बोले थे नेताओं को रस्सी तोड़नी चाहिए :

गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा में कहा था कि कि यात्रा में एक रस्सी दिखी है। इस रस्सी के अंदर तो वरिष्ठ नेता और रस्सी के बाहर छोटे नेता और कार्यकर्ता है। हमें इनकी आवाज सुननी है। इस रस्सी को तोड़ना जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम आदमी की आवाज हमारी सरकार में सुनाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल चलना चाहिए। इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और जब सरकार के मंत्री पैदल चलेंगे तो जनता की समस्याएं अच्छे से जान पाएंगे और उससे सरकार को फायदा मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन यात्रा राजस्थान में रही। इस दौरान 6 ज़िलों में 485 किलोमीटर की दूरी हुई।
इन नेताओं को लगाया समन्वयक
खानू खां बुधवाली — जयपुर
सत्येन्द्र भारद्वाज — कोटा
डूंगरराम गेदर — जोधपुर
सुरेन्द्र जाडावत— भीलवाड़ा
रामसहाय बाजिया— श्रीगंगानगर
रामसिंह राव— डूंगरपुर
किशनलाल जैदिया— हनुमानगढ़
कीर्ति भील— बाडमेर
लक्ष्मण कड़वासरा— जैसलमेर
महेश शर्मा— टोंक
मुमताज मसीह— अजमेर
शंकर यादव—प्रतापगढ़
अर्चना शर्मा— दौसा
संदीप चौधरी— उदयपुर
सतवीर चौधरी — सवाई माधोपुर
रमेश बोराणा— जालोर
महेन्द्र गहलोत— सीकर
उर्मिला योगी— नागौर
असलम फारूखी— बारां
जगदीशराज श्रीमाली— राजसमंद
पंकज मेहता— झालावाड़
सुरेन्द्र दादरी— चूरू
पवन गोदारा— बीकानेर
बृजकिशोर शर्मा— भरतपुर
महावीर सोगानी— अलवर
मंजू शर्मा— झुंझुनूं
मीनाक्षी चन्द्रावत— चित्तौड़गढ़
राजेन्द्र सिंह सोलंकी— सिरोही
अवधेश दिवाकर— करौली
मदनगोपाल मेघवाल— धौलपुर
उमाशंकर शर्मा— बूंदी
संगीता बेनीवाल— पाली
सुशील पारीक— बांसवाड़ा

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों अभियान , सभी जिलों में लगाए समन्वयक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.