इधर जयपुर शहर और देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर अलग-अलग प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है। जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में बिजली, पानी, सफाई जैसी समस्याएं जस की तस हैं। प्रदेशभर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। अपराधियों के बुलंद हौसलों से कानून व्यवस्था का इकबाल खत्म हो गया है। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार से बहन- बेटियां अपने घरों में ही सुरक्षित नहीं है।
देहात अध्यक्ष गोपाल मीना ने कहा कि अभी सरकार के कार्यकाल का एक साल भी पूरा नहीं हुआ लेकिन नौकरशाही अभी से ही हावी है, सरकार में एक भी नहीं भर्ती नहीं हुई है। हमारी सरकार के समय की भर्तियां करके वाहवाही लूटी रहे हैं। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके आम जन और गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। प्रदर्शन में प्रभारी रोहित बोहरा, विधायक अमीन कागजी, प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक हजारीलाल नागर मौजूद रहे।
पीसीसी में रक्तदान शिविर
इधर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर के संयोजक सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर 159 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जसंवत गुर्जर, देशराज मीना, स्वर्णिम चतुर्वेदी और शहर अध्यक्ष तिवाड़ी ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।