जयपुर

पानी की दरें बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

शहर के सभी 91 वार्डों में हुआ प्रदर्शन, जलदाय अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

जयपुरApr 06, 2018 / 10:57 am

firoz shaifi

congress protest


जयपुर। पानी की दरों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध लगातार जा रही है। बुधवार को कांग्रेस की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ किए गए प्रदर्शन के बाद आज शहर कांग्रेस की ओर से आज फिर प्रदर्शन किया। आज साढे ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक साथ सभी 91 वार्डों में मटका फोड़ प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जलदाय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास हसनपुरा स्थित जल भवन पर हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पानी की दरों में बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की।

इससे पहले जल भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के कुशासन से बेहाल जनता के साथ भाजपा सरकार ने फिर धोखा किया है। पीने के पानी की दरें बढ़ाकर आम आदमी को बेवजह कर जेब काटने का काम भाजपा सरकार कर रही है। खाचरियावास ने कहा कि पीने का पानी महंगा करके आखिर राज्य की भाजपा सरकार क्या साबित करना चाहती है? पेट्रोल-डीजल के बाद पीने का पानी महंगा करने से यह साबित हो चुका है कि भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। पहले ही महंगाई के बोझ तले दबा आमजन परेशान व दुखी है।
 

अगर भाजपा सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो भाजपा सरकार तुरन्त प्रभाव से पीने के पानी की बढ़ी हुई दरें वापिस ले। खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बाद पीने के पानी को भी इतना महंगा कर दिया है, इससे स्पष्ट है कि राज्य की भाजपा सरकार के नेताओं की आंख का पानी मर गया है। इसलिये लोगों का दर्द और परेषानी समझे बगैर राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम में पीने का पानी इतना महंगा कर दिया है कि लोग पानी का बिल चुका ही नहीं पायेंगे। भाजपा सरकार में लगातार दूसरी बार पानी महंगा कर दिया गया है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Hindi News / Jaipur / पानी की दरें बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.