इससे पहले जल भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के कुशासन से बेहाल जनता के साथ भाजपा सरकार ने फिर धोखा किया है। पीने के पानी की दरें बढ़ाकर आम आदमी को बेवजह कर जेब काटने का काम भाजपा सरकार कर रही है। खाचरियावास ने कहा कि पीने का पानी महंगा करके आखिर राज्य की भाजपा सरकार क्या साबित करना चाहती है? पेट्रोल-डीजल के बाद पीने का पानी महंगा करने से यह साबित हो चुका है कि भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। पहले ही महंगाई के बोझ तले दबा आमजन परेशान व दुखी है।
अगर भाजपा सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो भाजपा सरकार तुरन्त प्रभाव से पीने के पानी की बढ़ी हुई दरें वापिस ले। खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बाद पीने के पानी को भी इतना महंगा कर दिया है, इससे स्पष्ट है कि राज्य की भाजपा सरकार के नेताओं की आंख का पानी मर गया है। इसलिये लोगों का दर्द और परेषानी समझे बगैर राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम में पीने का पानी इतना महंगा कर दिया है कि लोग पानी का बिल चुका ही नहीं पायेंगे। भाजपा सरकार में लगातार दूसरी बार पानी महंगा कर दिया गया है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।