16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का राजभवन घेराव, नेता बोले-मोदी सरकार को सत्ता से हटाएंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे

राहुल गांधी पर मानहानि केस के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी की ओर से राजभवन घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी की सांसद पद से सदस्यता समाप्त करने की सूचन के बाद बड़े नेताओं के भाषण के बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 24, 2023

congress_pradarshan.jpg

फोटो-मदन मोहन मारवाल

जयपुर। राहुल गांधी पर मानहानि केस के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी की ओर से राजभवन घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी की सांसद पद से सदस्यता समाप्त करने की सूचन के बाद बड़े नेताओं के भाषण के बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। उधर दिल्ली में अहम बैठक होने की वजह से मुख्यमंत्री धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। सीएम के साथ प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली गए हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर CM गहलोत बोले- तानाशाही का एक और उदाहरण

इससे पहले पार्टी के प्रभारी रंधावा ने कहा कि केंद्र सरकार आरोप लगाती है कि हमने 50 सालों में कुछ नहीं किया। मगर मैं कहता हूं कि आप जो कर रहे हैं ऐसा हमारी सरकार ने कभी नहीं किया। डोटासरा ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं। बोलने का अधिकार छीनना चाहते हैं।

इस तरह के काम करते हैं, ताकि प्रमुख मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके। इन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किया। ऐसा काम 70 साल में कभी नहीं हुआ। इन्हें सत्ता से हटाएंगे मुंहतोड़ जवाब देंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, बीसूका उपाध्यक्ष रघु शर्मा सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।