बता दें, इस धरना-प्रदर्शन में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता नजर आए। बताते चलें कि शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा और पायलट को कंधों पर उठा लिया। इसके बाद बैरिकेडिंग के पास जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच करने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं को बैरिकेडिंग कर रोका। उसके बाद वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई।
यह भी पढ़ें
गहलोत-पायलट-डोटासरा-जूली का जयपुर में एक साथ हल्ला बोल, मणिपुर हिंसा सहित इन मुद्दों पर BJP को घेरा
धक्का-मुक्की में कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश
बताया जा रहा है कि जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन की ओर मार्च करने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर ही रोका। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता शमा खान और अन्य कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। शमा खान इस दौरान बेहोश हो गईं। इसके बाद उनको पानी पिला करके साथी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने संभाला।गहलोत ने मणिपुर सहित कई मुद्दों पर घेरा
दरअसल, शहीद स्मारक पर प्रदर्शन के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आवाज उठाई, जो कुछ भी अडानी को दिया जा रहा है, वह सही है क्या? कांग्रेस का विरोध पूंजीपतियों से नहीं है, लेकिन आप एकतरफा फैसला करो। एक को ही सब दे दो, यह गलत है। अशोक गहलोत ने कहा कि मणिपुर की पीएम मोदी ने सुध नहीं ली, इससे राज्यों में गलत मैसेज गया। मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री मोदी को वहां जाने की फुर्सत नहीं है। यह घटना मामूली नहीं है। पीएम का मणिपुर नहीं जाना और ध्यान नहीं देना चिंता का विषय है। यह भी पढ़ें
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, बम फटने से 2 सैनिक शहीद; एक घायल
हम किसी तरह से कमजोर नहीं- गहलोत
इस दौरान गहलोत ने कहा कि हम किसी तरह से कमजोर नहीं हैं…दिल से दिमाग से इरादे से…हमें अपने गांव में घर-घर में संपर्क करना है, पंचायत चुनाव में काम करना है। उन्होंने कहा कि बाद में असेंबली और लोकसभा के चुनाव आएंगे, तब आपको मजबूत रहना है। पब्लिक अब समझ चुकी है क्या फर्क है पिछली सरकार में और इस सरकार में। गहलोत ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना होगा। बूथ तक जाना होगा। प्रदेशाध्यक्ष कितना भी प्रयास कर लें, इन्होंने मंडल बना दिए कई राज्यों में तो मंडल बूथ खाली हैं। बूथ तक संगठन मजबूत बन जाएगा तो आपकी ताकत बढ़ जाएगी।