15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी के खिलाफ हल्ला बोल, जयपुर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना

2 min read
Google source verification
ed.jpg

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी की रेड और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को नोटिस दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोषितक नजर आए। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल हुए और ईडी को भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट करार दिया।


इधर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने भी पीसीसी मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला और ईश्वर से केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की जनता सब समझ रही है कि चुनाव के समय ईडी की कार्रवाई क्यों की जा रही है,. इसलिए जहां-जहां भी ईडी पहुंचेगी वहां पर कांग्रेस की जीत होगी।

अर्चना को टिकट देने का विरोध, कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन
इधर मालवीय नगर से लगातार तीसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी बनाई गईं अर्चना शर्मा का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा जहां पद से इस्तीफा दे चुके हैं तो वहीं अब उनके समर्थकों की ओर से शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में धरना देकर विरोध दर्ज कराया गया।

समर्थकों ने अर्चना शर्मा की बजाए महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर एआईसीसी मुख्यालय में धरने पर बैठे थे।समर्थकों का कहना है कि प्रत्याशी चयन में पार्टी के फैसले से समाज में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। पार्टी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Election 2023 : Congress की 5 नई चुनावी Gaurantee | किसे मिलेगा फायदा | Ashok Gehlot | BJP