जयपुर

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शनों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिलों में जाएंगे मंत्री-विधायक

अग्रिम संगठनों को भी दिया गया अलग अलग-अलग टास्क, 7 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

जयपुरJul 04, 2021 / 10:00 pm

firoz shaifi

pcc jaipur

जयपुर। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस में तेज हो गई है। प्रदर्शनों को लेकर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओऱ से निर्देश दिए गए हैं। हालांकि प्रदर्शनों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने को भी कहा गया है।

अग्रिम संगठनों को मिला अलग-अलग टास्क
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस की हरावल बिग्रेड हो अलग-अलग टास्क दिया गया है। 7 जुलाई को जहां महिला कांग्रेस को विरोध प्रदर्शन का टास्क दिया गया है। सभी जिलों में महिला कांग्रेस थाली बजाकर और गैस सिलेंडरों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगी।

तो वहीं 8 जुलाई को एनएसयूआई, 9 जुलाई को सेवादल और 10 जुलाई को युवा कांग्रेस को विरोध प्रदर्शनों का टास्क दिया गया है। अग्रिम संगठन पेट्रोल पंपों के बाहर प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान करने के साथ ही कई अन्य तरीकों से भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों को भी एक दिन महंगाई खिलाफ प्रदर्शन करने का जिम्मा दिया गया है। प्रकोष्ठ-विभागों की ओर से पेट्रोल पंपों के बाहर प्रमुख चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

17 जुलाई को जयपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
17 जुलाई को विरोध प्रदर्शन के अंतिम दिन जयपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ,जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला जाएगा। इधर महंगाई के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मंत्री-विधायकों और जिला प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में रहकर ही मंत्री-विधायक और जिला प्रभारी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Jaipur / महंगाई के खिलाफ प्रदर्शनों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिलों में जाएंगे मंत्री-विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.