जयपुर

कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट को इस राज्य का बनाया गया प्रभारी, राजस्थान के एक और नेता को मिली 2 जिम्मेदारी

Sachin Pilot New Responsibility : कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया। कई महासचिव व कई प्रभारी बदले गए। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को इस राज्य का प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान का प्रभार सुखजिंदर स‍िंह रंधावा के पास बहाल है।

जयपुरDec 23, 2023 / 08:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sachin Pilot

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस आलाकामान ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम में आज बदलाव किया है। पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। चर्चाओं के अनुसार सुखजिंदर स‍िंह रंधावा पर संकट के बादल मंडरा रहे थे पर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें नहीं छेड़ा और उनका राजस्थान प्रभार का पद बहाल है। सचिन पायलट से पहले छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा थीं। जिन्हें अब उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।

भंवर जितेन्द्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया, मध्य प्रदेश का एडिशनल चार्ज मिला

राजस्थान कांग्रेस दिग्गज नेता एवं अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है। भंवर जितेन्द्र सिंह को इसके साथ ही मध्य प्रदेश का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है।

सचिन पायलट टोंक सीट से चुने गए हैं विधायक

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सचिन पायलट टोंक सीट से विधायक चुने गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना कि एक बार फिर से अशोक गहलोत का दांव काम आ गया है। सचिन पायलट को जयपुर से रायपुर भेज दिया गया है। सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही राजस्थान डिप्टी सीएम के पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी के तौर पर सचिन पायलट के सामने कई चुनौतियां होंगी।

यह भी पढ़ें – Video : खिलाड़ी दिव्यकृति सिंह को CM Bhajan Lal Sharma ने क्यों किया फोन, चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें – Video : Vasundhara Raje का BJP में भविष्य क्या, Delhi BJP Meeting में हुआ मंथन, क्या मिलेगा मंत्री पद?

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट को इस राज्य का बनाया गया प्रभारी, राजस्थान के एक और नेता को मिली 2 जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.