
Lawrence Bishnoi Gang से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को मिली जान से मारने की धमकी
Lawrence Bishnoi Gang : राजस्थान में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। काफी कोशिशों के बावजदू भी पुलिस राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अब लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने नागौर जिले से लाडनूं कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी दे डाली है। इसकी भनक लगते ही राजस्थान पुुलिस के कान खड़े हो गए हैं। इसको लेकर विधायक ने भाकर ने मामला दर्ज करवा दिया है। हालात ये है कि इसके बाद से ही भाकर को लेकर आज ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है, हम मुकेश भाकर के साथ हैं।
फोन से मिली धमकी
लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी गई है। भाकर ने बताया कि फोन पर 3 अप्रैल को फ़ोन के माध्यम से धमकी दी गई है, जिसके बाद विधायक मुकेश भाकर ने तत्काल नागौर जिला पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार, विधायक उस दौरान कहीं बाहर थे और कल विधायक लाडनूं पहुंचे तो विधायक मुकेश भाकर की तरफ से मामला लाडनूं थाने मॆं दर्ज करवाया है।
उन्होने अपनी शिकायत में बताया कि 2 नंबरों से लगातार मुकेश भाकर के फोन पर कॉल आए और फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया और विधायक को जान से मारने की धमकी दी। लाडनूं थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
ट्विटर पर ट्रेंड हुए भाकर
आज मुकेश भाकर को यह खबर जैसे ही सामने आई तभी से ट्विटर पर मुकेश भाकर ट्रेंड में हैं। लिखा जा रहा है कि ऐसी धमकियां आती रहेंगी, बड़े भाई मुकेश भाकर आप कर्तव्य पथ पर चलते रहो। यह भी लिखा गया है कि उभरते हुए फायर ब्रांड नेता की कामयाबी देखी नहीं जा रही है विरोधियों से, मुकेश भाकर इस राजस्थान में कोई आपका बाल तक बांका नहीं कर सकता।
यह चल रहा है ट्रेंड We are forever with you. '#हम_मुकेश_भाकर_के_साथ_हैं'
Published on:
09 Apr 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
