पत्नी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी… जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक सफिया जुबेर खान ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। वे लगातार जुबेर खान की सेहत के बारे में इसी अकाउंट के जरिए जानकारी दे रहीं थी।
सीएम भजनलाल व अन्य नेताओं ने जताई संवेदना.. कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि रामगढ़ विधायकजुबेर खान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुबेर खान के निधन पर संवेदना जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है। जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे और आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपनी संवेदनाओं में लिखा कि जुबेर खान का निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। प्रदेश के लिए उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण अत्यंत सम्मान के योग्य है।