Mahendrajeet Singh Malviya Joins BJP: राजस्थान की राजनीति के वरिष्ठतम नेताओं में से महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आखिरकार कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भाजपा का ‘कमल’ थाम लिया है। जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मालवीया को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई और स्वागत किया। इसी के साथ मालवीय को लेकर पिछले तीन-चार दिन से चल रही चर्चाओं और अटकलों का दौर थम गया।