बता दें कि राठौद गांव में एससी की जमीन पर दबंगों का कब्जा करने, आठ माह पुराने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तारी की मांग और थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर विधायक ने धरना दिया। विधायक और उनके समर्थक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने रातभर अलाव जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विधायक ने कहा कि जब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उनका कहना था कि थाना क्षेत्र में अवैध खनन, एससी की जमीन पर दबंगों का कब्जा और पॉक्सो एक्ट के मामलों में गिरफ्तारी की स्थिति न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि बौंली थाना क्षेत्र में विभिन्न गंभीर अपराधों के प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से कई आरोपी फरार हैं। इनमें अवैध खनन, पॉक्सो और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों के आरोपी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है, जबकि इन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
धरने के दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मीणा ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। विधायक के धरने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।