परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया ( Parbatsar Congress MLA Ramniwas Gawaria ) कल परिणय सूत्र में बंध गए। उनका विवाह सुजानगढ़ की डॉक्टर मोनिका के साथ संपन्न हुआ। विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायकों में से एक रामनिवास गावड़िया दुल्हे की वेशभूषा में एक अलग ही लुक में नज़र आये।
विवाह के बाद अब आशीर्वाद समारोह जयपुर में 18 मार्च को रखा गया है, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सरकार के मंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
गौरतलब है कि विधायक गावड़िया पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं। गहलोत-पायलट के बीच हुए विवाद के दौरान भी वे चर्चा में बने हुए थे। वहीँ हाल ही में हुई राहुल गांधी के नागौर दौरे के दौरान भी रामनिवास गावड़िया उनके साथ नजर आए थे। नागौर जाते वक्त राहुल गांधी ने परबतसर में रुककर रामनिवास गाविड़िया से मुलाकात की थी।