CM गहलोत को लेकर आलाकमान से बातचीत का सचिन पायलट ने किया खंडन
सीपी जोशी के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई। अपने कृत्यों को छुपाने के लिए माकन पर आरोप लगा रहे हैं। अब सब विधायक कह रहे हैं कि हमे इनके साथ नहीं हैं। मैं जोशी और धारीवाल के आदेश मानने के लिए मान्य नहीं हूं। विश्वसनीयता क्या है। उन्होंने ही फोन किया की सीएलपी की बैठक में आना है। फिर वो ही मुझे कहे हैं कि सीएलपी की मीटिंग कहीं और होटल में रखी गई है। इस तरह से तो हमारी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है।
राजस्थान के सियासी संग्राम का साइड इफेक्ट, महापौर पद से सौम्या गुर्जर की छुट्टी, छह साल तक नहीं लड़ सकेंगी चुनाव
सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के प्रश्न पर दिव्या ने कहा कि आलाकमान चाहे जिसे मुख्यमंत्री बनाए, मैं उनके निर्णय के साथ हूं। उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया कि अजय माकन दिल्ली से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे। आपको बता दें कि इस प्रकरण में अगले ही दिन कई विधायकों ने मना किया है कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया।