
Congress MLA madan prajapat
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज विधानसभा में अपनी सरकार का चौथा बजट पेश कर भले ही सभी वर्गों को साधने का दावा किया जा रहा हो लेकिन सरकार के बजट से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की खुश नहीं हैं। बालोतरा को जिला बनाए जाने की घोषणा बजट में नहीं होने से नाराज कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने अब जूते-चप्पल त्याग दिए हैं।
उन्होंने आज विधानसभा के बाहर अपने जूते और चप्पल त्याग दिए और नंगे पैर ही घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाएगा तब तक में नंगे पैर ही रहेंगे और विधानसभा में में प्रश्न लगाना भी बंद करेंगे। विधायक मदन प्रजापत ने बजट से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि अगर बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं होती है तो वह अपने जूते और चप्पल त्याग देंगे।
इसी के चलते उन्होंने आज विधानसभा के बाहर अपने जूते चप्पल त्याग दिए। उन्होंने कहा कि प्राण जाए पर वचन ना जाए। उन्होंने कहा कि बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग पिछले 40 सालों से चल रही है। बालोतरा से आठ विधानसभा क्षेत्र लगते हैं। ऐसे में वे बालोतरा जिला बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी मांग पर गौर करेंगे और बालोतरा को जिला घोषित करेंगे। मदन प्रजापत ने कहा कि 'रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जायी पर वचन ना जाई' उन्होंने कहा कि बालोतरा में वही सब चीजें उपलब्ध है जो एक जिले में होती हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गहलोत सरकार ने बजट में सभी वर्गों को बहुत कुछ दिया है और उनकी आस्था पार्टी में है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में है और अशोक गहलोत ही उनके नेता हैं, लेकिन बजट में बालोतरा को जिला बनाए जाने की घोषणा भी होनी चाहिए थी।
Updated on:
23 Feb 2022 08:10 pm
Published on:
23 Feb 2022 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
