प्रदेश में कल रात कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया के इस्तीफे देने की खबर से पार्टी के भीतर हड़कंप मचा हुआ है। कटारिया के इस्तीफे का प्रेसनोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि कटारिया के इस्तीफे के आधिकारिक पुष्ट नहीं हुई है। हालांकि इसी बीच आज लालचंद कटारिया दिल्ली चले गए जहां वे पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
दरअसल, कटारिया के इस्तीफे प्रेसनोट में लिखा है कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने मंत्री पद को त्याग रहे है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुत कम मत प्राप्त हुए इसलिए मंत्री पद पर बने रहना वह नैतिक रूप से उचित नहीं मानते हैं। मंत्री कटारिया के इस्तीफे से साफ है कि आने वाले दिन राजस्थान कांग्रेस की सरकार और संगठन के लिए आसान नहीं होंगे और यहां पर बड़े परिवर्तन देखे जा सकते हैं। देखें वीडियो रिपोर्ट