दो दिन की बैठक के बाद के कार्यक्रम
बैठक के बाद मीडियो को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि बैठक में संगठन के पदाधिकारियों को एक महीने के कार्यक्रम सौंपे गए हैं, जिनमें प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। बताया कि 18 दिसंबर को राजभवन का घेराव किया जाएगा। 19 दिसंबर को भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए एक टेलीफ़िल्म जनता के सामने प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, 20-21 दिसंबर को संभागीय स्तर पर सरकार की विफलताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके अलावा 22-23 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर डीसीसी और जिला प्रभारी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, 25-26 दिसंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्तर पर प्रेस कांफ्रेंस होगी, 27 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम होंगे और 30 दिसंबर को करौली-सवाई माधोपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें
उत्कर्ष कोचिंग में गैस लिकेज का मामला: निगम ने 6 अधिकारियों की बनाई जांच कमेटी, उपायुक्त ने दिया अटपटा बयान
संगठन में निष्क्रियता पर चेतावनी
डोटासरा ने कहा कि संगठन में सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में 23 पदाधिकारी गैरहाजिर रहे। ऐसे पदाधिकारियों को लेकर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में वही बने रहेंगे, जो अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाएंगे। बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन को सक्रिय और प्रभावी बनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई जाएगी।
उपचुनाव में हार पर डोटासरा का बयान
डोटासरा ने उपचुनाव में हार को स्वीकार करते हुए कहा कि हमने काम किया, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। हार से सीखते हुए अब संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों का 100% पालन किया जाएगा।कोचिंग में गैस रिसाव पर क्या कहा?
जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव के कारण कई छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले पर डोटासरा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गैस रिसाव सरकार में हो रहा है, कोचिंग में तो होगा ही। जो कोचिंग संस्थान नियमों का पालन नहीं कर रहे, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी पढ़ें