हिंसा पर लगाम लगाने व आपसी सद्भाव, भाईचारे, सामाजिक समरसता एवं शांति को कायम करने की मांग को लेकर पीसीसी की ओर से 9 अप्रेल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सभाग मुख्यालयों पर कांग्रेस नेता द्वारा उपवास रखा जाएगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
सचिन पायलट जयपुर संभाग के उपवास में शामिल होंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से देश व प्रदेश में सामाजिक समरसता व सद्भावना को आघात पहुंचा है। पिछले चार सालों में असामाजिक तत्वों ने शांति व्यवस्था को बिगाड़ने व आपस में फूट डालकर लोगों को लड़वाने का
काम किया है और सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अराजकता व्याप्त हुई है और गत् दिनों सरकार की संवेदनहीन नीति के कारण पूरा देश हिंसा की भेंट चढ़ गया जिसमें कई बेकसूर लोग मारे गये और सरकारी व आमजन की सम्पत्ति को बेतहाशा नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि द्वेषता की भावना को भाजपा के राज में जिस स्तर पर बढ़ावा मिला है उसका ही परिणाम है कि जगह-जगह देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं को खंड़ित करने के प्रकरण सामने आ रहे हैं जो इस बात का गवाह है कि सरकार उपद्रवियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम है और अपराधिक तत्व सरकारी अनदेखी का फायदा उठाकर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को जो अप्रत्याशित जनादेश मिला था उसका सम्मान करने में भाजपा पूरी तरह नाकाम रही है और निरन्तर लोकातांत्रिक व मानवाधिकारों का हनन् जारी है। उन्होंने कहा कि आज देश में आपसी भाईचारे को पुनर्स्थापित व आमजन के बीच खोए विश्वास की पुन: बहाली की बड़ी आवश्यकता है, इसलिए कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि भाजपा सरकार की वैमनस्य बढ़ाने वाली नीति के विरोध स्वरूप देश में भाईचारा कायम करने के लिए कांग्रेसजन उपवास रखकर अहिंसा व शांति कायम करने के लिए जनता से अपील करेंगे।