
जयपुर। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जा चुके राजेंद्र गुढ़ा पर अब संगठन की भी टेढ़ी नजर है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजेंद्र गुढ़ा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए संदेह जताया है।
साथ ही इस मामले की जांच की बात भी कही है, अगर जांच में गुढ़ा की बीजेपी से सांठगांठ की बात सच साबित हुई तो फिर उन्हें कांग्रेस पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिया है जो 2 दिन में इसकी जांच करके रिपोर्ट देंगे और उसके बाद ही गुढ़ा पर कोई फैसला लिया।रंधावा ने कहा कि सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करके अपनी कार्रवाई कर दी है अब बारी संगठन की है।
प्रभारी ने कहा कि विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर बात हो रही थी लेकिन राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान की बात उठाई और उसके तुरंत बाद ही राजेंद्र राठौड़ का बयान आया। राजेंद्र गुढ़ा ने हमारे किसी नेता को फोन करके कहा था कि आज बड़ा धमाका करेंगे, इससे भी शक जाहिर होता है।
गुढा लगती पर लगती कर रहे थे
प्रभारी रंधावा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने मुझसे वादा किया था कि वो आगे से कभी भी बयानबाजी नहीं करेंगे लेकिन वो लगातार गलती पर गलती कर रहे थे। गुढ़ा को सुधारना चाहिए था अगर मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे थे तो वह मुझे आकर बोल सकते थे। रंधावा ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी की रीति नीति पर चलेंगे वहीं पार्टी में रहेंगे।
राठौड़ ने भाजपा संगठन को हाईजेक किया
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राजेंद्र राठौड़ पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी संगठन को हाइजैक कर लिया है। राजेंद्र गुढ़ा साजिश करने वाले नेता हैं, राठौड़ हर मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी चेहरा ताकते रहते हैं।
सीएम पट्टी बांधकर बैठे हैं, पुलिस जनता को लूट रही है
इधर दूसरी ओर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद राजेंद्र के तेवर और तीखे हो गए हैं। गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई आरोप लगाए हैं। गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पैर में पट्टी बांधकर बैठे हैं। वे विधानसभा में जवाब नहीं दे रहे। किसी अच्छे व्यक्ति को गृह मंत्रालय मिलता तो अपराध कम होते। गुढ़ा ने आरोप लगाया कि पुलिस शराब की तस्करी करवा रही है। तस्करों के वाहनों को पुलिस एस्कोर्ट कर रही है। एफआईआर दर्ज करने के नाम पर पैसे ले रही है। नाम काटने के बदले पैसे ले रही है।
चालान करने के बदले पैसे ले रही है। पुलिस के पास मंथली लेने के अलावा कोई काम ही नहीं बचा। उन्होंने कहा मैं अभी भी कहता हूं महिला अपराध में राजस्थान नंबर वन है।गुढ़ा ने कहा कि विधानसभा में ऐसा कानून बना दिया कि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज भी नहीं उठा सकते। सड़क जाम करने वालों को यह सरकार पांच साल जेल में भेजेगी, फिर जनता की आवाज कैसे उठाई जाएगी? ऐसे तो सभी लोग जेल में चले जाएंगे। इससे अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा।
विधानसभा में मांगूंगा जवाब
हांसलसर में युवती की चाकू मारकर हत्या के बाद विधायक राजेंद्र गुढा मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि घर में सो रही युवती सुरक्षित नहीं है। उसके माता-पिता के सामने निर्मम हत्या की गई और हम बात मणिपुर की कर रहे हैं। सोमवार को विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत से हांसलसर में युवती की हत्या पर जवाब मांगूगा। सरकार को हत्या का जवाब देना पड़ेगा। सीएम से वन टू वन एक एक बात का जवाब मांगा जाएगा।
Published on:
22 Jul 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
