जयपुर

Rajasthan Politics : फिर शुरू हुआ ‘डोटासरा V/S राठौड़’ का मुकाबला, जानें क्यों गरमा रहा सियासी पारा?

Rajasthan BJP Congress : शेखावाटी अंचल में विरोधी दलों के दो बड़े नेताओं के बीच एक बार फिर से आमना-सामना हो रहा है। इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर होने लगी है।

जयपुरFeb 01, 2024 / 10:54 am

Nakul Devarshi

Accident VIDEO : देखें कैसे हुआ मानवेंद्र सिंह की कार का भीषण सड़क हादसा?

मुख्यमंत्री ने लिया था निशाने पर
[typography_font:14pt;” >दोनों नेताओं के बीच बयानबाज़ी दरअसल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के उस भाषण पर शुरू हुई है जो उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में कही थीं। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व शिक्षा मंत्री रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को जमकर निशाने पर लिया था। मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा कि डोटासरा जी बताएं, आप कौन सी चक्की का आटा खिलाते थे और कौन सा पानी पिलाते थे कि एक ही परिवार से 4-4 आरएएस अफसर बन गए। हैरानी की बात यह भी है कि उन सभी के नंबर भी एक समान है। एक भी नंबर ऊपर नीचे नहीं है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : फिर शुरू हुआ ‘डोटासरा V/S राठौड़’ का मुकाबला, जानें क्यों गरमा रहा सियासी पारा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.