टीटी को चुनाव के बीच मंत्री बनाने के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
करणपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और इसके विरोध में रविवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया।
जयपुर•Dec 31, 2023 / 06:58 pm•
rahul
टीटी को चुनाव के बीच मंत्री बनाने के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
करणपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और इसके विरोध में रविवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से अन्य नेताओं ने सौंपा। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को कहा है कि ये वोटर को प्रभावित करने का कदम है। करणपुर सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग है। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गया था और अब उपचुनाव कराया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को चुनाव के बीच ही शनिवार को मंत्री बना दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा न संविधान को मानती है, न चुनाव आयोग को मानती है। केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को कमजोर करने का बिल पास करवाया था, ताकि मनमर्जी कर सकें। ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेस महासचिव (संगठन) ललित तूनवाल, राम सिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर आदि नेता थे।
Hindi News / Jaipur / टीटी को चुनाव के बीच मंत्री बनाने के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन