22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha elections 2024: राजस्थान की इन छह सीटों पर कांग्रेस ने तय किए नाम, कभी भी हो सकती है घोषणा

Lok Sabha elections 2024: दिल्ली में कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने राजस्थान की लोकसभा की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। जिनकी कभी भी घोषणा हो सकता है। वहीं नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और सीकर पर कांग्रेस का अन्य दलों से गठबंधन लगभग तय हो गया है।

2 min read
Google source verification
congress_list.jpg

Lok Sabha Elections 2024शादाब अहमद/ जयपुर। दिल्ली में कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने राजस्थान की लोकसभा की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। जिनकी कभी भी घोषणा हो सकता है। वहीं नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और सीकर पर कांग्रेस का अन्य दलों से गठबंधन लगभग तय हो गया है। जबकि जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अब नए चेहरों पर दाव लगाना चाह रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों के नामों पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान प्रदेश इकाई और स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से शेष सभी 15 सीटों का पैनल रखा गया। इनमें से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर शहर, झालावाड़ा-बारां, जैसलमेर-बाड़मेर और पाली से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। इसके साथ ही धौलपुर-करौली व कोटा से भी उम्मीदवारों के नामों की होगी। धौलपुर-करौली से जहां भजनलाल जाटव या लक्षीलाल बैरवा का नाम सामने आया है। इन दोनों में से किसी एक नेता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा होगी। वहीं कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने गुर्जर नेता को उतारने पर सहमति बनी है। कोटा के भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें टिकट दिया जा सकता है।

जयपुर ग्रामीण-राजसमंद पर फेर
जयपुर ग्रामीण सीट से सीईसी में सहमति नहीं बन सकी है। स्क्रीनिंग कमेटी ने यहां संजय गुर्जर, मनीष यादव व अनिल चोपड़ा का नाम रखा। सहमति नहीं बनने के चलते जयपुर ग्रामीण सीट को होल्ड पर रख दिया। इसी तरह राजसमंद सीट पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। एक युवा नेता की ओर से आलाकमान के सामने युवा को टिकट देने की दमदार पैरवी के चलते इस सीट पर को आगे के लिए टाल दिया गया।

भीलवाड़ा-अजमेर भी होल्ड
इन दोनों सीट पर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। भीलवाड़ा से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को उतारने की संभावना बनी हुई है। दोनों सीट पर भाजपा से टिकट तय होने के बाद ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।

इन नामों को मंजूरी

1. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से कुलदीप इंदौरा

2. जयपुर शहर- सुनील शर्मा

3. दौसा से मुरारीलाल मीणा

4. झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया

5. जैसलमेर-बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल

6. पाली से संगीता बेनीवाल