मंत्री के यहां से कॉल आ रही, जमानत नहीं होनी चाहिए, हो गई तो थानाधिकारी मुझे परेशान करेंगे
सार्वजनिक कार्यक्रमों में बढ़ा दी सक्रियता
इसलिए इन क्षेत्रों में सामाजिक और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है और चुनाव आचार संहिता अक्टूबर के पहले सप्ताह में लग सकती है। कांग्रेस प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी इसी समय शुरू होगी, हालांकि अभी एआईसीसी की ओर से विधानसभा सीटों के लिए फीडबैक लिया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने विधायकों से वन टू वन संवाद कर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की थी। आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं से बात की जाएगी।
‘कंठी पर मोर बोले, पर या बनड़ी ना बोले’ गाने ने मचा दिया तहलका…देखिए वीडियो
कुछ नेता रह चुके हैं सांसद और विधायक
ज्यादातर प्रत्याशी पहले विधायक और सांसद रह चुके हैं और कुछ पिछला विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं लेकिन अब वे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। वैसे पार्टी चुनाव नजदीक आने के समय ही गाइडलाइन तय करेगी और उसी से इनके भविष्य का फैसला होगा। वैसे कांग्रेस को दोनों लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिल पाई थी।
Bisalpur Dam में नाव पलटने से इंजीनियर समेत 7 लोग डूबे, 5 को मछुआरों ने बचाया
ये हैं दांव खेलने को तैयार
पाली से लोकसभा प्रत्याशी बद्री जाखड़ की नजर विधानसभा सीट पाली शहर
चित्तौड़गढ़ से लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह ईडवा की नजर विधानसभा सीट जैतारण
उदयपुर से लोकसभा प्रत्याशी रघुवीर मीणा की नजर विधानसभा सीट सलूम्बर
बाड़मेर से लोकसभा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह की नजर विधानसभा सीट सिवाना
जालोर से लोकसभा प्रत्याशी रतन देवासी की नजर विधानसभा सीट रानीवाड़ा
बारिश व ओलों का सफर आज हो जाएगा खत्म 7 मई से गर्मी दिखाएगी अपने तेवर
अलवर से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र सिंह की नजर विधानसभा सीट अलवर शहर
बांसवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद भगोरा की नजर विधानसभा सीट डूंगरपुर आसपुर
जयपुर से लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की नजर विधानसभा सीट विद्याधर नगर
भीलवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी रामपाल शर्मा की नजर विधानसभा सीट भीलवाड़ा शहर, मांडल
बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी मदन मेघवाल की नजर विधानसभा सीट खाजूवाला
झुंझुनूूं से लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार की नजर विधानसभा सीट सूरजगढ़