जयपुर

Rajasthan Politics : कांग्रेस ने इस नेता को बनाया नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष

Tikaram Julie Appointed Opposition Leader : राजस्थान में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री टीकाराम जूली विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलवर ग्रामीण से विधायक जूली को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जूली दलित नेता हैं और तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं।

जयपुरJan 16, 2024 / 05:51 pm

जमील खान

पूर्व मंत्री टीकाराम जूली बने नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बनें रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

Tikaram Julie Appointed Opposition Leader : राजस्थान में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री टीकाराम जूली विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलवर ग्रामीण से विधायक जूली को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जूली दलित नेता हैं और तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने वर्ष 2008, 2018 एवं गत विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में विधानसभा का चुनाव जीतकर तीसरी बार विधायक चुने गए।

वह पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री थे। उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है और इससे पहले 18 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहल करते हुए लोकसभा की तरह विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं और इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी तय कर लिया गया। कांग्रेस गत तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के पश्चात करीब डेढ़ माह बाद अपने विधायक दल का नेता तय कर पाई है।

यह भी पढ़ें

आसन पर बैठने वाला व्यक्ति दोनों तरफ देखता है, उस पर संदेह करना ठीक नहीं

वेणुगोपाल ने बताया कि खरगे ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इससे डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा और इसके बावजूद पार्टी ने डोटासरा पर फिर विश्वास जताया है।

डोटासरा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से वर्ष 2008 से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे हैं और पार्टी ने उन्हें 14 जुलाई 2020 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह गहलोत सरकार में मंत्री भी रहे और इससे पहले कांग्रेस के विपक्ष में रहते वह मुख्य सचेतक भी रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : कांग्रेस ने इस नेता को बनाया नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.