
जयपुर. तत्काल टिकटों में हो रहे फर्जीवाड़े के बीच एक खबर और आई है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल हो रही है, जिसमें तत्काल टिकट बुकिंग के कुछ नियमों के बदलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि IRCTC ने अब इसे स्पष्ट कर दिया है।
वायरल खबर में तत्काल टिकट में बड़े बदलाव होने का दावा किया जा रहा है। इस खबर के अनुसार भारतीय रेलवे 15 अप्रेल यानि आज से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।
वायरल पोस्ट्स में कहा गया कि 15 अप्रेल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल दी जाएगी। दावे के मुताबिक एसी और नॉन एसी क्लास के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, और प्रीमियम तत्काल टिकटों का समय भी नया बताया गया है। कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि यह बदलाव एजेंटों की धांधली रोकने और यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
दावा यह भी किया जा रहा है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों को नई व्यवस्था का पालन करना होगा। इस खबर ने लाखों रेल यात्रियों के बीच भ्रम पैदा कर दिया है। लेकिन अब भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज में बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे 15 अप्रेल 2025 यानि आज से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों को नई व्यवस्था का पालन करना होगा। हालांकि ये फेक न्यूज है।
इन खबरों ने यात्रियों में उत्सुकता के साथ-साथ कन्फ्यूजन भी पैदा किया, क्योंकि तत्काल टिकट आपात स्थिति में यात्रा करने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने आधिकारिक बयान देकर इस स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। इसके साथ ही, रेलवे ने यह भी बताया कि एजेंटों के लिए बुकिंग समय में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सेंट्रल रेलवे ने भी इस फर्जी दावे का खंडन करते हुए यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। रेलवे ने साफ कर दिया है कि मौजूदा टाइमिंग और नियम बरकरार रहेंगे। यात्रियों को चाहिए कि वे भ्रामक खबरों से बचें और सिर्फ आधिकारिक जानकारियों पर भरोसा करें।
तत्काल टिकटों के फजीवाड़े को लेकर पूर्व में भी कई खुलासे हुए हैं। कई फर्जी एजेंट ऐसे काम करते थे, जो सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जी टिकट निकाल लोगों को ठगते थे। हाल ही में भी किसी ने एक फर्जी मैसेज तत्काल टिकटों को लेकर वायरल किया, जिसे आईआरसीटीसी ने फर्जी बताया है।
हाल ही एक ऐसी भी खबर सामने आई की तत्काल टिकट का कोटा मिनटों में ही भर जाता है। गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों ट्रेनें फुल हैं। और लोगों को तत्काल टिकट से ही आस रहती है, लेकिन कई ट्रेनों में वह भी काम नहीं आ रहा है।
Published on:
15 Apr 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
