यह भी पढे : बांडी नदी के मुख्य पाट को खोदा, हो रहा बजरी का अवैध खनन
डिसप्ले बोर्ड का भी अभाव
फुलेरा रेलवे स्टेशन को पूर्व में आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित कर अपगे्रड भी किया गया, किन्तु यहां प्रतिदिन ओवर ब्रिज से चढ़कर स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बमुश्किल स्टेशन पहुंचना मजबूरी बनी हुई है। स्वचलित सीढिय़ों के अभाव में मजबूरन उम्रदराज लोगों अथवा महिलाओं को पटरियां पार कर स्टेशन पर आना-जाना पड़ता है। कई बार अभियान के दौरान लोगों को रेल सुरक्षा बल के सुरक्षा कर्मियों से भी हाथा-जोड़ी करनी पड़ जाती है। वहीं यहां स्टेशन पर डिसप्ले बोर्ड के अभाव में यात्री को इधर-उधर घूमना पड़ता है।
डिसप्ले बोर्ड का भी अभाव
फुलेरा रेलवे स्टेशन को पूर्व में आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित कर अपगे्रड भी किया गया, किन्तु यहां प्रतिदिन ओवर ब्रिज से चढ़कर स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बमुश्किल स्टेशन पहुंचना मजबूरी बनी हुई है। स्वचलित सीढिय़ों के अभाव में मजबूरन उम्रदराज लोगों अथवा महिलाओं को पटरियां पार कर स्टेशन पर आना-जाना पड़ता है। कई बार अभियान के दौरान लोगों को रेल सुरक्षा बल के सुरक्षा कर्मियों से भी हाथा-जोड़ी करनी पड़ जाती है। वहीं यहां स्टेशन पर डिसप्ले बोर्ड के अभाव में यात्री को इधर-उधर घूमना पड़ता है।
यह भी पढे : पशुपालकों पर दोहरी मार, चारे के बढ़े भाव, डेयरियों ने गिराए दूध के दाम
प्लेटफार्म एक हो विकसित
यहां से सैंकड़ों पासधारी जयपुर , अजमेर , किशनगढ़, मकराना, कुचामन दैनिक आवागमन करते हैं। उन्हें यदि अजमेर की ओर यात्रा करनी हो तो प्लेट फार्म चार या पांच पर काफी ऊंची पुलिया से होकर पहुंचना होता है। कई बार गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग यात्री आसानी से वहां तक पहुंच ही नहीं पाते और उनकी सांस फूलने लगती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्लेट फार्म एक को विकसित किया जाए। जोधपुर , मकराना, रींगस, रेवाड़ी की ओर आने वाली यात्री गाडिय़ों तथा जयपुर-फुलेरा प्रात: कालीन शटल रात्रि कालीन बयाना-फुलेरा पैसेन्जर ट्रेन को प्लेट फाम एक पर ही लाया जाए, किन्तु स्थिति यथावत है।
प्लेटफार्म एक हो विकसित
यहां से सैंकड़ों पासधारी जयपुर , अजमेर , किशनगढ़, मकराना, कुचामन दैनिक आवागमन करते हैं। उन्हें यदि अजमेर की ओर यात्रा करनी हो तो प्लेट फार्म चार या पांच पर काफी ऊंची पुलिया से होकर पहुंचना होता है। कई बार गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग यात्री आसानी से वहां तक पहुंच ही नहीं पाते और उनकी सांस फूलने लगती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्लेट फार्म एक को विकसित किया जाए। जोधपुर , मकराना, रींगस, रेवाड़ी की ओर आने वाली यात्री गाडिय़ों तथा जयपुर-फुलेरा प्रात: कालीन शटल रात्रि कालीन बयाना-फुलेरा पैसेन्जर ट्रेन को प्लेट फाम एक पर ही लाया जाए, किन्तु स्थिति यथावत है।